दिवाली में 5 हजार रुपये किलो बिक रही है ये ख़ास मिठाई
सिटी पोस्ट लाइव : हर तरफ दिवाली की धूम है.हर कोई अपने प्रियजनों को मिठाई पहुंचा रहा है.लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जो इस दिवाली की मिठाई को यादगार बनाने की कोशिश में जुटे हैं.वो ऐसी ख़ास मिठाई अपने चहेतों को दे रहे हैं जिसका स्वाद वो कभी भूल नहीं पायें.दिवाली के मौके एक स्पेशल मिठाई तैयार की गई है, जिसे देख कर आपके मुंह में पानी आ सकता है. आज हम आपको एक ऐसी मिठाई के बारे में बताने जा रहे हैं जो बेहद ख़ास है.लेकिन इसके लिए कीमत भी कुछ ख़ास चुकाना पड़ेगा.
ये मिठाई बिहार की सबसे महंगी मिठाई है, जिसे स्पेशली दिवाली के लिए तैयार किया गया है. इस मिठाई को देखते ही आपके मुंह में पानी आ जाएगा. इसकी कीमत और नाम ख़ास है.इसका नाम है ‘गोल्डन पिस्ता लोंग’ और इसकी कीमत 5500 रुपए किलोग्राम है. इस खास मिठाई में मंहगे पिस्ते से बनाया जाता है.इसके ऊपर गोल्ड की परत चढ़ाई जाती है.दूसरी ख़ास मिठाई है गोल्डन बादम चॉकलेट. इस मिठाई की कीमत 4500 रुपए किलो है.
इस मिठाई की खासियत ये है कि इसमें इस्तेमाल होने वाला पिस्ता दिमाग के लिए काफी फायदेमंद है.यह पूरी तरीके से शुगर फ्री है. खास मिठाई को बनाने के लिए कारीगर को कोलकाता से बुलाया गया है. इस खास मिठाई को बनाने में करीब 6 से 7 घंटे लगता है.मिठाई के ऊपर सोने की परत चढ़ाई जाती है, जिससे इसकी कीमत और भी ज्यादा बढ़ जाती है.
बिहार के लिए यह कांसेप्ट बिल्कुल नया है और पहली बार बिहार में इतनी महंगी मिठाई आई है. दुकानदार की मानें तो इस मिठाई की मांग बहुत बढ़ गई है.लोग दिवाली में इस खास मिठाई को चखने के लिए एक दिन पहले ही ऑर्डर देकर जा रहे हैं.दुकानदार की चांदी है.