गुरुग्राम : शिवा एनक्लेव पार्ट 3 RWA कार्यालय का हुआ उद्घाटन

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : शिवा इन्कलेव पार्ट- 3 RWA कार्यालय का उद्घाटन प्रदीप वशिष्ठ सरपंच पद के उम्मीदवार कुमार नाथ झा ने किया. संस्था के अध्यक्ष राजू शर्मा, विनोद तिवारी कोषाध्यक्ष, चन्देश्वर तिवारी महासचिव, अजय राजपूत सचिव, एस बी पाण्डेय, विजय शंकर शुक्ला उपाध्यक्ष, एम के पाण्डेय, राजकुमार शुक्ला, त्रिलोक सिंह, मुन्ना तिवारी, सन्तोष मिश्रा, सिकन्दर यादव, उदय झा, सुबाष यादव, राजाराम गुप्ता, विपिन सिंह, मुकेश ठाकुर, विजय कुमार, विरेन्द्र सिंह, धन्नजय मिश्रा, निरज ठाकुर, कौशल झा, संजय झा, प्रमोद मंडल, ललित जांगडा आदि उपस्थित रहे। साथ ही कॉलोनी के सभी नागरिक उपस्थित रहे।

RWA के अध्यक्ष राजू शर्मा जी ने बताया कि यह संस्था पिछले डेढ़ साल से समाज की सेवा का कार्य कर रही है। जिसमें मैन रोड पा स्टीट लाईट एवं मन्दिर के सामने पे जल की व्यवस्था (बोरवेल एवं वाटरकुलर) का कार्य किया गया (वाटरकुलर Fevicol Champion Club ) के सहयोग से लगवाया गया। और इस तरह से आगे भी यथा जरूरत का कार्य अपने सदस्यो को साथ लेकर कॉलोनी वासियों के विचारो को ध्यान में रखते हुए कार्य करते रहेगें। जैसे की बिजली का ट्रांसफार्मर का कार्य किया गया जो की कॉलोनी वासियों के सहयोग से कार्य सफल किया गया।

जिसमें कि सभी कॉलोनी वासियों को बिजली की समस्या से निजाद मिला। राजू शर्मा ने बताया आज के इस होली पर्व पर पुरी कॉलोनी वासियों को Covid -19 का जिक्र कर के सोशल डिसटेसिंग का ध्यान रखते हुए । कार्यालय का उद्घाटन व होली का पर्व शंति पुर्ण ढंग से मनाया गया।

गुरुग्राम से द्विवेदी अरविंद चंदन की रिपोर्ट

Share This Article