शारदा फाउंडेशन ने मृत आत्माओं की शांति के लिए की प्रार्थना
सिटी पोस्ट लाइव, रांची : अमृतसर के चौड़ा बाजार के पास हुए ट्रेन हादसे में मारे गये लोगों की आत्मा की शांति के लिए शनिवार को शारदा फाउंडेशन की ओर से करमटोली स्थित राधे कृष्ण मंदिर में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। फाउंडेशन के अध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी के नेतृत्व में सभी ने दीया जलाकर मृत आत्माओं की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की गयी । साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ लाभ के लिए भी भगवान से कामना की गई। आशुतोष ने भगवान से प्रार्थना की कि संतप्त परिवारों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। इस अवसर पर राजीव रंजन, एन्टी क्राइम सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवदेश ठाकुर, समाजसेवी सुभांशु द्विवेदी, आनंद सही, आकाश चौधरी, मनोज सिंह, अनुस्टू राज द्विवेदी आदि उपस्थित थे।