सिटी पोस्ट लाइव : बिहार (Bihar) में विधानसभा चुनाव (Assembly elections) से पहले सोमवार को बिहार सरकार ने पुलिस महकमे में बड़े पैमाने पर फेरबदल कर दिया है. बड़े पैमाने पर IPS अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग (Transfer-posting) की गई है. गृह विभाग ने इसका नोटिफिकेशन (Notification) के अनुसार 8 जिले के एसपी सहित 14 आईपीएस इधर से उधर किए गए हैं. बिहार सरकार की ओर से नोटिफिकेशन के मुताबिक आरएस भट्टी को प्रमोशन दिया गया है. उन्हें डीजी रैंक मिला है. अब वह बीएमपी के डीजी बना दिए गए हैं. इससे पहले वे सैन्य पुलिस में अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर थे.
पदस्थापन का इंतजार कर रही आर 1995 बैच की आईपीएस अधिकारी मलार विझी को अपर पुलिस महानिदेशक ( ADG) (प्रशिक्षण) बनाया गया है. 1998 बैच के एमआर नायक भी पदस्थापन का इंतजार कर रहे थे, उन्हें पुलिस महानिरीक्षक (IG)रेल बनाया गया है. मीनू कुमारी को जहानाबाद का एसपी बनाया गया. ये पहले इसी पद पर खगड़िया में तैनात थीं. एसपी धूरत सयाली सावलाराम को अररिया से बुलाकर सारण भेजा गया. दीपक वर्णवाल औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक थे, उन्हें SP (अ ) विशेष शाखा मिली है.
सुधीर कुमार पोरिका विशेष कार्यबल, पटना में पुलिस अधीक्षक थे उन्हें औरंगाबाद में SP का प्रभार मिला है. प्रमोद कुमार मंडल को बतौर एसपी जमुई की कमान संभालने की जिम्मेवारी सौंपी गई है, इससे पहले वे बोधगया में बिहार सैन्य पुलिस 3 में बतौर समादेष्टा थे.एसपी हरकिशोर राय को सारण से भोजपुर एसपी बनाकर भेजा गया है. 2012 बैच के आईपीएस इनामुल हक मेगनू जमुई के पुलिस अधीक्षक थे, उन्हें राजगीर के बिहार पुलिस अकादमी में सहायक निदेशक की जिम्मेवारी सौंपी गई है. राजीव रंजन – 2 को एसटीएफ का SP, सुशील कुमार को बीएमपी3 का समादेष्टा और गौरव मंगला को राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो का एसपी बनाया गया है.
2013 बैच के मनीष जहानाबाद के एसपी थे, उन्हें वैशाली भेजा गया है. ह्रदय कांत सासाराम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी थे, अब वे अररिया में बतौर SP कमान संभालेंगे. इसी तरह अभिलेश कुमार को खगड़िया का SP बनाया गया जबकि बगहा में एसपी के रूप में किरण कुमार गोरख को भेजा गया है.