गोपालगंज में बरात जा रही बोलेरो के पलटने से सात लोग हुए जख्मी

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाईव :गोपालगंज में बरात जा रही बोलेरो के पलटने से सात लोग हुए जख्मी. बिहार के गोपालगंज में बारात में जा रही बोलेरो के पलटने से सात लोग घायल हो गये. घटना मीरगंज के सबेया हवाई पट्टी के समीप का है,जहाँ भोरे के भोपतपुर से बारात नगर थाना के काकड़कुंड गाँव में अवध किशोर बैठा के घर गयी थी. शादी समारोह संपन्न होने के बाद लालजी मास्टर के परिवार वाले बहु को लेकर अपने गाँव वापस लौट रही थी, तभी यह घटना हुई.

 

 

ख़बरों के मुताबिक़ शादी समारोह से लौटने वक़्त ड्राईवर को झपकी लग गयी, जिससे बोलेरो की पेड़ में भिडंत हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. जिससे इस दुर्घटना में एक ही परिवार की तीन महिलाओं समेत सात लोग घायल हो गए. घटना में घायल  दो लोगों की हालत काफी नाजुक है.जिन्हें गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया है.घटना की सुचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुँच कर गाड़ी को अपने कब्जे में ले कर सभी लोगों का बयान दर्ज कर लिया है तथा आगे की कार्यवाई में जुट गयी है.

यह भी पढ़ें – बेगुसराय में माकपा नेता के पुत्र की इलाज़ के दौरान हुई मौत

Share This Article