रांची के कांके डैम पर छठ व्रतियों के लिए लगाया सेवा शिविर
सिटी पोस्ट लाइव, रांची : भारतीय युवा विकास क्लब की ओर से लोक आस्था के इस पावन महापर्व छठ के अवसर पर मंगलवार और बुधवार को कांके डैम में छठ व्रतियों के सहयोग के लिए सेवा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान संस्था की ओर से जल, नारियल, दूध, अगरबत्ती आदि सहित पूजन सामग्री का वितरण किया गया। संस्था की ओर से घाट की सफाई और आकर्षक विद्युत सज्जा कराई गई थी। इस अवसर पर जिला प्रशासन का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा। संस्था के सदस्य आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि भारतीय युवा विकास क्लब की ओर से प्रत्येक वर्ष छठ व्रतियों के लिए सेवा शिविर का आयोजन किया जाता है। इस अवसर संस्था के अध्यक्ष भूषण राम, राजेश राम, सोनू ठाकुर, नवल किशोर राम, अखिलेश राम आदि उपस्थित थे।