सिटी पोस्ट लाइव : जैसे जैसे चुनाव करीब आ रहा है हर दल में टिकेट के दावेदार हंगामा खड़ा करने लगे हैं.अब बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता रामलखन सिंह ने बीजेपी पर सवर्णों को लेकर दोहरे चरित्र दोहरे मानदंड अपनाने का बड़ा आरोप लगा दिया है.बेगूसराय से बीजेपी के वरिष्ठ नेता रामलखन सिंह ने सवर्णों के उपेक्षा के मुद्दे को लेकर मोर्चा खोल दिया है. 4 बार एमएलए उम्मीदवार रह चुके रामलखन ने बीजेपी को वजूदहीन बताते हुए कहा है कि सीएम नीतीश की गोद मे बैठी पार्टी में सिर्फ चमचागिरी का बोलबाला है.
संघ के करीबी माने जाने वाले रामलखन ने कहा कि सबका साथ सबका विकास का नारा झूठ का पुलिंदा है.इस दल में अब करने को कुछ नहीं बचा है क्योंकि पार्टी अब ढलान पर है.इतना ही नहीं उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पार्टी अब भूमिहार और सवर्णों को प्रताड़ित करने का काम करती है.गौरतलब है कि राम लखन सिंह ने भाजपा जिला महामंत्री आशुतोष पोद्दार हीरा के साथ बीजेपी बेगूसराय फेसबुक लाइव के दौरान अपनी भड़ास निकालते हुए पार्टी जिला संगठन और बेगूसराय जिला के अध्यक्ष को भी जमकर निशाने पर लिया है.
उन्होंने फेसबुक लाइव में कहा कि बेगूसराय के जिला अध्यक्ष को मैंने बनाया जो हमारी सबसे बड़ी भूल है.उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बीजेपी का कोई वजूद नहीं है. बिहार बीजेपी नीतीश की गोद में बैठ गई है.बेगूसराय जिला संगठन के नेता और कार्यकर्ता सिर्फ बड़े नेताओं की चमचागिरी करते हैं जो इस जीवन में राम लखन सिंह से संभव नहीं है.