सिटी पोस्ट लाइव ; एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput case) केस की जांच करने मुंबई पहुंचे बिहार पुलिस के एसपी विनय तिवारी (SP Vinay Tiwari) को क्वारंटीन कर दिए जाने का माला अब टूल पकड़ता जा रहा है.गौरतलब है कि जैसे ही विनय तिवारी ने मुंबई पहुँच कर जांच शुरू की, बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ने उन्हें पकड़ कर एक गेस्ट हाउस में क्वारंटीन कर दिया. कांग्रेस नेता संजय निरूपम (Sanjay Nirupam) ने उद्धव सरकार पर हमला किया है. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से सोमवार को ट्वीट कर लिखा है कि, लगता है, BMC और मुंबई पुलिस पगला गए हैं. सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की जांच करने पटना से आए भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसर विनय तिवारी को 15 अगस्त तक क्वारंटीन कर दिया. जांच कैसे होगी? मुख्यमंत्री तत्काल हस्तक्षेप करें. संजय निरुपम ने कहा कि तिवारी को रिलीज कराएं और जांच में मदद करें, वरना मुंबई पुलिस पर शक और बढ़ेगा.
बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि सुंशात केस की जांच करने मुंबई पहुंचे बिहार के आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को IPS हॉस्टल में रुकने की जगह नहीं दी गई थी. उन्होंने जब अपने रहने की व्यवस्था की तो उनसे उनका ठिकाना पूछा गया. पता मिलते ही बीएमसी ने विनय तिवारी को कोरोना के डर से क्वारंटीन कर दिया. उन्होंने कहा कि एसपी विनय तिवारी को BMC ने जबरन क्वारंटीन किया. कानून के साथ वर्दी पर प्रतिबंध उचित नहीं है. देश की वर्दी एक है जो कानून की रक्षा जनता की सुरक्षा और न्याय का प्रतीक है. बिहार पुलिस ने कहा कि हमारे अधिकारी के हाथ पर क्वारंटीन की मुहर लगाई गई.