संग्राम थोप्टे को मंत्रिमंडल में जगह न मिलने को लेकर महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार में बवाल.

City Post Live

संग्राम थोप्टे को मंत्रिमंडल में जगह न मिलने को लेकर महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार में बवाल.

सिटी पोस्ट लाइव : महाराष्ट्र मंत्रिमंडल के विस्तार के एक दिन बाद, कांग्रेस खेमे से असंतोष के सुर सुनाई देने लगे हैं.पुणे के भोर क्षेत्र से तीन बार कांग्रेस के विधायक संग्राम थोप्टे को मंत्रिमंडल में जगह न मिलने पर उनके समर्थक भड़क गए और उन्होंने मंगलवार को पुणे में पार्टी कार्यालय पर हमला कर दिया.पुलिस ने बताया कि थोप्टे के समर्थकों ने कांग्रेस भवन पर हमला किया और उसमें तोड़फोड़ की.उन्होंने थोप्टे को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं करने पर पार्टी नेतृत्व के ख़िलाफ़ नारेबाजी की. थोप्टे पूर्व मंत्री अनंतराव थोप्टे के बेटे हैं.

शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस की विकास अघाड़ी सरकार में मंत्री नहीं बनाए जाने के बाद कांग्रेस के राजनीतिक परिवारों के समर्थकों के बीच नाराज़गी फैल गई है.पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे की बेटी और सोलापुर से तीन बार की विधायक प्रणीति, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को भी मंत्रिमंडल विस्तार में शामिल नहीं किया गया है.सोमवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार में कुल 36 मंत्रियों को शामिल किया गया था.मंत्रिमंडल में अब 43 सदस्य हो गए हैं. कांग्रेस से अशोक चव्हाण, विजय वडेट्टीवार और सुनील केदार जैसे वरिष्ठ 10 नेताओं को नई सरकार में जगह मिली है.

मंत्री न बनाए जाने से नाराज हुए एनसीपी विधायक प्रकाश सोलंके ने इस्तीफ़ा देने का ऐलान कर दिया था.सूबे के उप-मुख्यमंत्री अजित पवार हरकत में आए और उन्होंने प्रकाश सोलंके से संपर्क साधा.अजित पवार से मुलाक़ात के बाद प्रकाश सोलंके की नाराज़गी दूर हो गई है. कहा जा रहा है कि अब वो इस्तीफ़ा नहीं देंगे. प्रकाश सोलंके चार बार विधायक रह चुके हैं.

Share This Article