सिटी पोस्ट लाइव : हमेशा की तरह इस साल भी सलमान की अपकमींग फिल्म रेस 3 ईद के मौके पर बॉक्स आफिस पे धमाल मचाने के लिए तैयार हो चुकी है. ये फिल्म बॉक्स ऑफ़िस के लिहाज़ से बड़ी चुनौती मानी जा रही है. रेस 3 फुल-ऑन एक्शन मसाला है . पिछले दिनों फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था तब 24 घंटे में एक करोड़ से अधिक लोगों ने देखा था। सलमान खान अपने फैन्स के लिए रेस 3 में वो सब कुछ लेकर आये हैं जो दर्शक चाहते हैं. रेस 3 को 3 डी में भी रिलीज़ किया जाएगा, जो देश की पहली 360 डिग्री विजुवल एक्सपीरियंस वाली फिल्म बताई जा रही है.
फिल्म रेस 3 को सेंसर बोर्ड ने कुछ मामूली बदलाव के साथ यू/ए सर्टिफिकेट दे कर पास कर दिया है. करीब 140 करोड़ रूपये में बनी रेस 3 को देश भर में 4000 स्क्रीन्स में रिलीज़ किया जा रहा है और इसके अलावा यह फिल्म दुनिया के कई देशों में भी रिलीज़ होगी.
गौरतलब है कि रेस सीरीज़ को अब्बास मस्तान ने शुरू किया था और पहले दो भाग बनाये थे. पहली रेस 2008 में आई थी . पहले भाग में सैफ़ अली खान, अक्षय खन्ना, बिपाशा बसु और कटरीना कैफ थे वही, दूसरी रेस 2013 में रिलीज़ हुई थी. जिसमें सैफ़ ने अपनी जगह बनाये रखी लेकिन साथ में जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण और जैकलीन फर्नांडिस ने जगह बनाई . आपको बता दें कि रेस 3 में सलमान खान, जैकलिन फर्नांडिस, अनिल कपूर, बॉबी देओल, डेज़ी शाह, साकिब सलीम और फ्रेडी दारूवाला हैं. फिल्म में सलमान खान सिकंदर और रोहन सिंह का किरदार निभा रहे हैं.आपको बता दे कि ये फिल्म ईद के मौके पर 15 जून को रिलीज़ हो रही है.