रेस 3 के साथ फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन में भी उतरे सलमान खान

City Post Live - Desk

सिटीपोस्टलाईव: बॉक्स ऑफ़िस पर अपना जलवा बिखेरने के बाद अब सलमान खान ने फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन में भी कदम रख दिया है| सलमान खान एक ऐसे एक्टर हैं जो अपने दम पर बॉक्स ऑफिस पर फिल्मे सुपर हिट करातें  हैं| सलमान की शायद ही कोई ऐसी फिल्म होगी जिसने 100 करोड़ से कम की कमाई की होगी| आपको बता दें कि सलमान की    पहले से ही एक प्रोडक्शन हाउस है और इसी के साथ अब उन्होंने फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन में भी कदम रख दिया है| सलमान खान ने अब रेस 3 के साथ वितरण की भी कमान संभाल ली है। वो इस फिल्म के सोलो डिस्ट्रीब्यूटर होंगे।

ख़बरों के मुताबिक़  रेस 3 के डिस्ट्रीब्यूशन के लिए इंडस्ट्री के दो बड़े खिलाड़ी मैदान में थे लेकिन सलमान खान ने इस बार इस खेल में भी कूदने का फैसला किया और अकेले बाज़ी मार ली। आपको बता दें कि फिल्म के ट्रेलर को मिले रिस्पॉन्स को देखने के बाद  दबंग खान ने यह फैसला लिया है |डिस्ट्रीब्यूशन का पूरा काम सलमान खान के पिता सलीम खान संभालेंगे। सलीम खान पहले भी सलमान खान जुड़े कारोबारी मामलों की देखरेख करते रहे हैं। जब ट्यूबलाईट को उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं हुई और कई डिस्ट्रीब्यूटर्स और एक्सीबिटर्स को नुकसान हुआ तो सलीम खान के कहने पर ही सलमान ने उनके नुकसान की कुछ भरपाई की थी।

यह भी पढ़ें- फाइनल में पहुँचने के लिए कल भिड़ेंगे चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद

Share This Article