कांग्रेस नेता के सीट बटवारे को फार्मूला को लेकर महागठबंधन में बवाल.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में महागठबंधन में लगातार घमाशान  जारी है.को-ऑडिनेशन कमेटी की मांग को लेकर तो पहले से ही गठबंधन के भीतर महाभारत जारी है.अब सीटों के बटवारे को लेकर भी घमशान शुरू हो गया है.गौरतलब है कि महागठबंधन के तमाम दल को-ऑडिनेशन कमेटी बनाने की मांग कर रहे हैं,लेकिन RJD इसके लिए तैयार नहीं है.बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने  को-ऑडिनेशन कमेटी बन जाने का झूठा दावा किया तो उसकी हवा उनकी पार्टी के ही नेता पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा ने निकाल दी.अब सीटों की संख्या को लेकर अनिल शर्मा ने बड़ा बयान दे दिया है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व प्रदेश अनिल शर्मा ने ने सीट बंटवारे को लेकर बड़ा दाव क्र दिय ही.कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर कहा कि RJD सीट के बंटवारे की चर्चा अब काँग्रेस नेतृत्व से दिल्ली में करेगा.चर्चा कहीं भी हो लेकिन अन्य घटक दलों को सीट देने के उपरांत बची हुई सीटों में RJD  और काँग्रेस की हिस्सेदारी क्रमशः60 फीसदी और 40 फीसदी की होनी चाहिए.कांग्रेस नेता अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव  में जीत दर्ज करने में RJD से ज्यादा बेहतर प्रदर्शन काँग्रेस पार्टी का रहा है. 2010 के चुनाव में राजद को 22 सीटें मिली थी और 2015 में  लगभग चार गुणा बढ़कर 81हुई जबकि काँग्रेस को 2010 में 4 सीटें मिली थी जो लगभग सात गुणा बढ़कर 27 हो गयी थी.कांग्रेस के इस दावे के बाद घमशान शुरू हो जाने की संभावना बहुत बढ़ गई है.

Share This Article