छेड़खानी के बाद पटना कॉलेज में बवाल, हॉस्टल के लड़कों के बीच पत्थरबाजी-बमबाजी.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :पटना यूनिवर्सिटी में एक छात्रा के साथ छेड़खानी को लेकर फिर से बवाल हुआ है. खबर के अनुसार लड़की से छ्देखानी को लेकर चार हॉस्टल के लड़के दो-दो के ग्रुप में बंट गए. इसके बाद एक गुट ने जमकर दूसरे गुट के हॉस्टल पर पत्थरबाजी शुरू कर दी.जवाब में दूसरे गुट के लड़कों ने बम निकाला और एक के बाद एक दो देशी बम फोड़ डाले. पूरे यूनिवर्सिटी कैंपस में हंगामा मच गया. यूनिवर्सिटी TOP प्रभारी व सब इंस्पेक्टर सुशील कुमार वर्मा भी लड़कों की तरफ से की जा रही पत्थरबाजी के शिकार हो गए. मामले की जानकारी पीरबहोर थाना को दी गई. थानेदार रिजवान अहमद के साथ एक्स्ट्रा पुलिस फोर्स को यूनिवर्सिटी भेजा गया.बहुत जल्द ही  पुलिस ने पूरे हालात को कंट्रोल में कर लिया.

खबर के अनुसार पटना कॉलेज के इंग्लिश डिपार्टमेंट की दो लड़कियों के साथ गुरुवार की सुबह इकबाल हॉस्टल के लड़कों ने छेड़खानी की थी. इस पर जैक्सन हॉस्टल के लड़कों ने आपत्ति जताई और छेड़खानी करने वाले इकबाल हॉस्टल के उन लड़कों की पिटाई कर दी. शाम में इकबाल और नदवी हॉस्टल में रहने वाले काफी सारे स्टूडेंट्स पटना कॉलेज कैंपस में पहुंच गए. कॉलेज के ग्राउंड में फिटनेस ट्रेनिंग की क्लास चल रही थी. इसमें कॉलजे के पढ़ने वालों के साथ ही पासआउट स्टूडेंट्स भी थे. इन सब की जमकर पिटाई की गई. साथ ही जैक्सन हॉस्टल के अंदर घुस कर पत्थरबाजी की गई.

फिर क्या था इस हमले का जबाब देने  के लिए मिंटो हॉस्टल के लड़के आ गए. इन लोगों ने सबसे पहले बम निकाला और एक-एक करके फोड़ डाला. फिर पुलिस भी पहुंच गई. जवाब में की गए कार्रवाई के बाद इकबाल और नदवी हॉस्टल के लड़के न सिर्फ पीछे हटे, बल्कि वहां से भाग भी गए. अब पुलिस टीम इस मामले की पड़ताल कर रही है. थानेदार ने छेड़खानी की बात से इनकार किया है. इनके अनुसार पूरा मामला क्रिकेट खेलने को लेकर है. फिलहाल इसकी जांच चल रही है. CCTV फुटेज पुलिस खंगाल रही है.

Share This Article