महिलाओं को बेहद पसंद आएगी यह फिल्म

City Post Live

सिटीपोस्टलाइव: लड़कियों को अपनी शादी से ज्यादा अपनी सहेलियों की शादी को लेकर एक्‍साइटमेंट होती है.ये कहना है लोकप्रिय अभिनेत्री रानी चटर्जी का.रानी चटर्जी महिलाओं को ध्यान में रख कर बनाई गई पहली भोजपुरी फिल्म “‘सखी के बियाह’ में लीड रोले में हैं. उनका कहना है कि अभीतक भोजपुरी फिल्मे पुरुष प्राधान होती थीं लेकिन यह फिल्म महिला प्राधान है . रानी चटर्जी और सुनील सागर स्‍टारर फिल्‍म ‘सखी के बियाह’ महिला प्रधान फिल्‍म है. फिल्‍म के निर्माता पवन कुमार महतो का कहना है कि  इस फिल्‍म का निर्माण महिला दर्शकों को ध्‍यान में रखकर किया गया है. इस फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही हिट हो चुका है.

उन्‍होंने बताया कि फिल्‍म के  निर्माण में उन्‍नत तकनीक और इनो‍वेटिव आईडिया का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल किया गया है . यह फिल्‍म 4 मई को  रिलीज के लिए तैयार है.फिल्म ’सखी के बियाह’ का प्रदर्शन बिहार और झारखंड के सिनेमाघरों में एकसाथ होगा.यह फिल्म पारिवारिक है जिसे पूरा परिवार एकसाथ बैठ कर देख सकता है. फिल्म निर्माता और अभिनेत्री दोनों को पूरा भरोसा है कि यह फिल्म उन ल‍ड़कियों को ज्‍यादा पसंद आयेगी, जिसकी सहेली की शादी जल्‍द होने वाली है.

Share This Article