सिटी पोस्ट लाइव: सावन महीने के अंतिम सोमवार 3 अगस्त को रक्षाबंधन (Rakshabandhan) का त्योहार (Festival) मनाया जाएगा. इस बार भाई बहन के प्रेम का प्रतीक यह त्योहार बहुत ही खास होने वाला है. इस बार सावन महीने में पूरे पांच सोमवार पड़ रहे हैं. राखी का त्योहार भी सावन के आखिरी सोमवार के दिन पड़ रहा है. साथ ही इस बार के रक्षाबंधन पर एक खास संयोग बन रहा है. पंडित त्रिपति त्रिपाठी के अनुसार, सुबह 09:28 बजे तक भद्रा रहेगी. इसके बाद से बहनें सुविधानुसार श्रेष्ठ मुहूर्त (auspicious time) में भाइयों की कलाइयों पर राखी बांध सकेंगी. राखी का पर्व सुबह 09:30 बजे से शुरू होगा. दोपहर में 01:35 बजे से लेकर शाम को 04:35 बजे तक का समय राखी बांधने के लिए अति शुभ बताया गया है.
पंचांगों के मुताबिक, इसके बाद शाम को 07:30 बजे से 09:30 बजे तक का समय भी राखी बांधने के लिए शुभ मुहूर्त रहेगा.रक्षा सूत्र बांधते समय भाई को पूर्व दिशा की ओर बैठाएं. अगर पीढ़ा आम की लकड़ी का बना हो तो सर्वश्रेष्ठ है. भाई को तिलक लगाते समय बहन का मुंह पश्चिम दिशा की ओर होना चाहिए. इसके बाद भाई के माथे पर टीका लगाकर दाहिने हाथ पर रक्षा सूत्र बांधें. राखी बांधने के बाद भाई की आरती उतारें. उसको मिठाई खिलाएं.
इस दिन सुबह 9 :30 से 10:30 बजे तक शुभ, दोपहर 1:30 से 3 बजे तक चर, दोपहर 3 से 4:30 बजे तक लाभ, शाम 4:30 से 6 बजे तक अमृत और शाम 6 से 7:30 बजे तक चर का चौघड़िया बताया जा रहा है. सोमवार के दिन रक्षाबंधन होने से अन्न और धनधान्य के लिए अच्छे अवसर रहेंगे.पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 2 अगस्त की रात्रि 08:36 से शुरू हो जाएगी. पंडितों के मुताबिक, पूर्णिमा तिथि की समाप्ति 3 अगस्त की रात्रि 08:29 पर हो रहा.