पीएम किसान सम्मान निधि योजना कृषक-हित में बड़ा कदम : उपायुक्त

City Post Live

पीएम किसान सम्मान निधि योजना कृषक-हित में बड़ा कदम : उपायुक्त

सिटी पोस्ट लाइव, बोकारो: आगामी 24 फरवरी को गोरखपुर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुभारंभ की जाने वाली प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना देशभर के किसानों के हित मे एक बड़ा और महत्वपूर्ण कदम है। यह योजना किसानों को खेती के लिए आवश्यक सामग्रियों की खरीदारी में सहायता प्रदान करने वाला है। खासतौर से खेती के लिए खाद-बीज एवं अन्य लागत सामग्रियों को लेकर जो किसान तनाव में रहा करते थे, चिंतित रहा करते थे, उन्हें परेशानी से निजात दिलाने में यह योजना मील का पत्थर साबित होगी। यह कहना है बोकारो के उपायुक्त डा. शैलेश कुमार चौरसिया का। शुक्रवार शाम पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि बोकारो जिले में भी इस योजना से हजारों किसान लाभान्वित किए जा रहे हैं। 20 फरवरी तक किए गए पंजीकरण के बाद चयनित कुल 7667 लाभुकों को इसका लाभ मिलेगा। 24 फरवरी को प्रधानमंत्री गोरखपुर से ही ऑनलाइन बटन दबाकर इन किसानों के खाते में डीवीटी के जरिए 2000 रुपये की पहली किश्त उनके खाते में ट्रांसफर करेंगे। इस निमित्त जिला प्रशासन की ओर से किसानों का डाटा भेज दिया गया है। उस दिन लाभुकों को एक प्रमाण-पत्र निर्गत किया जाएगा। उस दिन लाभान्वित होने वाले किसानों ने सर्वाधिक कृषक चास अंचल क्षेत्र के हैं। चास से 2621, चंदनकियारी के 2036, गोमिया के 1327, पेटरवार के 436, नावाडीह के 177, जरीडीह के 138, कसमार के 637, चंद्रपुरा के 276 तथा बेरमो के 19 किसानों को इसका लाभ प्रथम चरण में मिलेगा।

Share This Article