प्लुरल्स पार्टी की संस्थापक ने नीतीश कुमार के रिटायरमेंट की बात को लेकर दी प्रतिक्रिया

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में प्लुरल्स पार्टी से सीएम पद की उम्मीदवार पुष्पम प्रिया चौधरी ने अपने पैतृक जिले दरभंगा में आज अपना मतदान किया, इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता उनके साथ हैं.

इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार के रिटायरमेंट को लेकर कहा कि उन्होंने तो विधानसभा का चुनाव लड़ा ही नहीं है ऐसे में इस बार यह बतौर मुख्यमंत्री उनका अंतिम चुनाव हो सकता है. इसके साथ ही कहा कि नीतीश कुमार 15 साल तक सीएम रहे. उनको सम्मान के साथ रिटायरमेंट ले लेना चाहिए था.

पुष्पम प्रिया मतदान डालने के बाद बहुत कॉन्फिडेंट दिखीं और उनका कहना था कि बिहार में व्यवस्था काफी खराब है और यहां की राजनीति और चुनाव सिर्फ पैसे और लोगों को लड़ा कर जीता जाता है लेकिन बिहार में अब यह चीजें नहीं होंगी. उन्होंने यह भी कहा कि मुझे बिहार को आगे ले जाना है और यही मेरा प्लान है.

Share This Article