बेगूसराय : नीतीश कुमार के गढ़ कहे जाने वाले तीन पंचायत के लोगों ने सुरेंद्र मेहता की मांग की

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय जिले के बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी के रूप में नीतीश कुमार के गढ़ कहे जाने वाले तीन पंचायत के लोगों ने सुरेंद्र मेहता की मांग की है, साथ ही कहा है कि अगर सुरेंद्र मेहता को भाजपा टिकट नहीं देती है और एनडीए का उम्मीदवार नहीं बनाती है तो दूसरे उम्मीदवार का विरोध किया जाएगा। दरअसल बेगूसराय विधानसभा का लाखों पंचायत, जगदीशपुर पंचायत और सूजा पंचायत नीतीश कुमार का गढ़ है जहां लगभग 20000 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग नीतीश के पक्ष में करते आ रहे हैं ऐसे में यहां के लोग एनडीए के उम्मीदवार के रूप में भाजपा के सुरेंद्र मेहता की मांग कर रहे हैं।

सुरेन्द्र मेहता 2010 में एनडीए के रूप में जीत हासिल की थी, वहीं 2015 में महागठबंधन के तहत कांग्रेस के उम्मीदवार अमिता भूषण के जीत हुई थी। वहीं दूसरी ओर संभावित उम्मीदवार सुरेंद्र मेहता आज लाखों पंचायत पहुंचे जहां लोगों से आशीर्वाद मांगा। सुरेंद्र मेहता ने कहा कि पार्टी ने उन्हें चुनाव तैयारी करने को कहा था । वे सुशील मोदी नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों को घर-घर पहुंचा रहे हैं उन्हें उम्मीद है कि पार्टी उन्हें ही टिकट देगी, इसलिए वे चुनाव मैदान में लोगों से मिलकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार के कामों को घर घर पहुंचाने का काम कर रहे हैं। जदयू के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि अगर भाजपा सुरेंद्र मेहता को छोड़ किसी अन्य को उम्मीदवार बनाती है तो यहां के लोग निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र होंगे।

Share This Article