पटना देश का दूसरा सबसे गंदा रेलवे स्टेशन, पहले स्थान पर कानपुर, देखें पूरी लिस्ट
सिटी पोस्ट लाइव : देश में चल रहे स्वच्छता अभियान की पोल एक और सर्वे ने खोल कर रख दी है. साथ ही बिहार के राजधानी पटना रेलवे स्टेशन की भीं स्थिति लोगों के सामने जाहिर हो गई. रेलवे के खोखले दावों की पपोल खुद रेलवे ने ही खोल दी है. दरअसल रेलवे ने एक सर्वे रिपोर्ट पेश किया है. जिसमें देश के सबसे बड़े स्टेशनों की गंदगी का हाल बताया गया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि बिहार का पटना रेलवे स्टेशन एक बार फिर गंदगी की सूचि में शामिल हो गया है.
रेलवे के टॉप टेन गंदे स्टेशनों में पटना दुसरे स्थान पर है, जबकि कानपूर पहले स्थान पर. भारतीय रेलवे ने 10 सबसे गंदे रेलवे स्टेशन के लिए यात्रियों से पूछताछ की, जिसके बाद रेलवे ने एक लिस्ट जारी की जिसमें टॉप 10 गंदे रेलवे स्टेशन शामिल थे, इस लिस्ट में कानपूर सेंट्रल देश का सबसे गन्दा रेलवे स्टेशन है वहीं सांसद नरेंद्र मोदी के क्षेत्र वाराणसी को सबसे गंदे रेलवे स्टेशन में चौथा पायदान मिला है.
बता दें, 11 मई से 17 मई के बीच यात्रियों से बातचीत पर यह सर्वे आधारित है. जिसके बाद इन स्टेशनों को रेटिंग दी गई. इस सूची के मुताबिक, टॉप 10 सबसे गंदे रेलवे स्टेशनों में यूपी का कानपुर सेंट्रल रेलवे सबसे ज्यादा 61.06 फीसदी लोगों ने गंदा स्टेशन बताया. इसके बाद पटना जंक्शन का नंबर था, जिसे 60.16 फीसदी लोगों ने बेहद गंदा बताया. लिस्ट में 56 फीसदी मतों के साथ वाराणसी चौथे नंबर पर रहा. इसके अलावा इलाहाबाद छठा, पुरानी दिल्ली सातवां, लखनऊ नौवां और चंडीगढ को दसवां सबसे गंदा स्टेशन करार दिया गया.
यह रिपोर्ट बिहार सरकार के लिए भी हैरानी भरा है क्योंकि कुछ दिनों पहले बिहार के ही मधुबनी रेलवे स्टेशन को सबसे सुन्दर रेलवे स्टेशन का पुरस्कार मिला था. ऐसे में राजधानी पटना देश का दूसरा सबसे गंदा रेलवे स्टेशन होना अपने आप में काफी शर्मनाक है.
ये भी पढ़ें- बाइक सवार लुटेरों ने लूटे 25 लाख रुपए