बाढ़ में डूबे BIG BOSS के फाइनलिस्ट दीपक ठाकुर के गावं पहुंचे पप्पू यादव.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के 10 जिलों में बाढ़ से भीषण तबाही मची हुई है.इस  बाढ़ आपदा के बीच बिग बॉस के फाइनलिस्ट  दीपक ठाकुर का घर और गांव भी डूब गया है. दीपक ठाकुर लगातार सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं लेकिन अब तक मदद नहीं पहुंची है.लेकिन जैसे ही दीपक ने जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव से गुहार लगाईं वो दीपक के गांव पहुंच गए. पप्पू यादव मुजफ्फरपुर के बोचहां प्रखंड के आथर गांव पहुंचे हैं जो दीपक ठाकुर का गांव है.पप्पू यादव ने आकर गांव के बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लिया है. उनके साथ खुद दीपक ठाकुर भी मौजूद थे. पप्पू यादव ने दीपक ठाकुर को 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी है.

पप्पू यादव की तरफ से यह मदद दीपक ठाकुर को बाढ़ राहत कैंप चलाने के लिए दिया गया है. दरअसल अपना गांव डूबने के बाद दीपक ठाकुर लगातार सोशल मीडिया के जरिए सरकार से मदद की गुहार लगा रहे थे लेकिन जब उन तक मदद नहीं पहुंची तो पप्पू यादव मदद के लिए पहुंच गए.पप्पू यादव उनके गावं का हालचाल लेने तो पहुंचे ही साथ ही उन्हें राहत कार्य चलाने के लिए 50 हजार रुपये की सहायता भी दे दी.

Share This Article