मां वैष्णो देवी सेवा समिति द्वारा 15 जुलाई को सामूहिक विवाह का आयोजन

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां वैष्णो देवी सेवा समिति द्वारा सामूहिक का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें 51 जोड़ों की शादी करायी जाएगी. मां वैष्णो देवी सेवा समिति द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन बुधवार को लव कुश टावर एग्जीबिशन रोड में किया गया. इस प्रेस वार्ता में समिति के अध्यक्ष जगजीवन सिंह ने बताया कि विगत 8 वर्षों की तरह इस वर्ष भी समिति द्वारा 51 जोड़ियों की पूर्णतः दहेजमुक्त सामूहिक शादी का आयोजन 15 जुलाई को श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में किया जाएगा.

अध्यक्ष ने बताया कि समिति बिहार के आर्थिक रुप से कमजोर समुदाय की बेटियों को एक मंच से जोड़ रही है, जिससे समाज में दहेज मुक्त विवाह को बढ़ावा मिल सके. अध्यक्ष ने बताया की 14 जुलाई की संध्या से सभी 51 जोड़े अपने परिवार जनों के साथ आर्य कुमार रोड स्थित महाराणा प्रताप भवन में पहुंचने लगेंगे. जिसके बाद 15 जुलाई को संध्या 3:30 बजे सभी 51 लड़कों की बारात 51 घोड़े पर निकलेगी, जो वहां से विवाह एवं कार्यक्रम स्थल श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल तक जाएगी.

इस शादी की शोभा बढ़ाने के लिए पटना के तीन प्रमुख बैंड पार्टी श्री दुर्गा बैंड, मां दुर्गा बैंड एवं श्री शंकर बैंड अपनी निशुल्क सेवा देंगे एवं बारातियों के साथ बैंड बाजा बजाते हुए महाराणा प्रताप भवन से श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल तक जाएंगे. अध्यक्ष जगजीवन सिंह ने बताया कि विवाह हेतु श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में 15000 स्क्वायर फीट में 51 शादी के मंडप बनाए जाएंगे. जिसमें 51 अलग-अलग पंडित 51 जोड़ों की शादी की रस्में पूरी कराएंगे.

इस मौके पर समिति के सचिव प्रदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि 51 जोड़ी की शादी के अतिरिक्त संस्कृति एवं अन्य कार्यक्रम श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल होगा. उन्होंने कहा कि सामाजिक सरोकार के तहत इस वर्ष होमोफिलिया एवं आटिज्म बीमारी के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम होंगे, साथ ही बेटी बचाओ एवं दहेजमुक्त विवाह पर भी लोगों को जागरूक किया जाएगा. अग्रवाल ने कहा कि इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें इंडियन आइडल की रनर रितिका राज एवं आकाश मिश्रा अपने गानों से सभी को मंत्रमुग्ध करेंगे.

Share This Article