पटना सिटी में चिकित्सक सम्मान समारोह एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित
सिटी पोस्ट लाइव : रविवार रोटरी सिटी सम्राट द्वारा पटना सिटी के प्रमुख्य चिकित्सको को डॉक्टर्स डे के मौके पर चिकित्सक सम्मान समारोह एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. गुलजार बाग स्टेडियम परिसर में किये गए कार्यक्रम में डॉक्टरों को सम्मानित किया गया साथ ही वृक्षारोपण भी किया गया. रोटरी सिटी सम्राट के अध्यक्ष संजीव यादव ने कहा कि जिस तरह धरती के भगवान डॉक्टरो के रूप में होते है उसी प्रकार पर्यावरण को शुद्ध और स्वक्ष रखने के लिये वृक्ष को लगाना अत्यंत अवश्यक है. इस मौके पर पटना सिटी अनुमंडलाधिकारी राजेश रौशन मुख्य अतिथि के रूप में रहे और सभी डॉक्टरो को समानित भी किया.
गौरतलब है कि दुनियाभर में शहरें बड़ी होती जा रही है और जंगल छोटे. पेड़-पौधों को आधुनिकता की भेंट चढ़ाई जा रही है. जिससे दुनिया की सबसे बड़ी समस्या पैदा हो रही है ग्लोबल वार्मिंग के रूप में. आज देश में बढ़ते प्रदुषण और वृक्षों की कमी ने सांस लेने के लिए भी फ़िल्टर लगाने को मजबूर कर दिया है. देश को विकसित करने के चक्कर में पर्यावरण से लगातार छेडछाड करते चले आ रहे हैं. यदि अब भी पेड़-पौधों की अहमियत न समझी गयी तो वो वक्त दूर नहीं जब धरती पर बड़ी बड़ी इमारते तो रह जाएगी लेकिन इंसानों का अस्तित्व ख़त्म हो जायेगा. डॉक्टर्स डे मौके पर पटना सिटी के डॉक्टरों ने कहा कि आज जरुरत है पूरी दुनिया को एक कदम आगे बढ़कर पर्यावरण को बचाने की. इस धरती को बचाना है तो हर इंसान को कम से कम एक पेड़ लगाना अवश्यक है.