करोड़पति इंजीनियर को पकड़ने वाले अफसरों को मिला सम्मान.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :नोटों की सेज पर सोने वाला पथ निर्माण विभाग के घूसखोर इंजीनियर सुरेश प्रसाद के घर पर रेड करने वाले निगरानी विभाग के दो इंस्पेक्टरों को सम्मान मिलेगा.बिहार के चार पुलिस अधिकारियों को अनुसंधान में उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया जाएगा.लेकिन इन चार अधिकारियों में 2 को करोड़पति इंजीनियर को रंगे हाथ गिरफ्तार करने और सफल अनुसंधान को लेकर सम्मान मिलेगा.

गौरतलब है कि 8 जून को पटना के पटेलनगर स्थित इंजीनियर सुरेश प्रसाद के घर पर निगरानी विभाग की छापेमारी  हुई थी. जिसमे इंजीनियर 14 लाख घुस लेते गिरफ्तार हुआ था. जब उसके घर की तलाशी ली गयी तो उसके पलंग के नीचे से 2 करोड़ 36 लाख नकद सहित करीब 10 करोड़ की संपत्ति का पता चला था.पथ निर्माण विभाग के ठेकेदार अखिलेश जायसवाल ने निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी कि इंजीनियर घूस मांग रहा है।इसके बाद निगरानी विभाग ने छापेमारी की थी.

बिहार के चार पुलिस अधिकारियों को अनुसंधान में उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया जाएगा. सभी पुलिस अधिकारियों को केंद्रीय गृह मंत्री का अनुसंधान में उत्कृष्टता के लिए पदक से सम्मानित किया जाना है. हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर गृह मंत्रालय द्वारा अनुसंधान में उत्कृष्टता हेतु प्रदान किए जाने वाले केंद्रीय गृह मंत्रालय के पदक के लिए इस साल बिहार पुलिस से चार पदाधिकारियों का चयन किया गया है.

Share This Article