बेगुसराय : होटल के कमरों में आपत्तिजनक स्थिति में मिले युवक और युवतियां

City Post Live - Desk

बेगुसराय : होटल के कमरों में आपत्तिजनक स्थिति में मिले युवक और युवतियां

सिटी पोस्ट लाइव : देह व्यापर का धंधा अब तंग गलियों से निकलकर होटल और रिहाइसी इलाकों में भी अपने पैर ज़माने लगे हैं. इस गंदे धंधे के तरीके में अब पहले जैसी स्थिति नहीं रही, अब इसका स्वरुप बदल गया है जिससे धंधों को चलाने वाले दलाल भी ज्यादा मुनाफा कम रहे हैं. आज भले ही रोज सजने वाली देह व्यपार की मंडियां सिमट चुकी हों लेकिन खत्म नहीं हुई है. समय के साथ इसके तरीकों में परिवर्तन देखने को मिल रहा है. ताजा मामला बेगूसराय में नगर थाना पुलिस ने स्टेशन चौक स्थित हंस होटल का है. जहां पुलिस ने छापेमारी कर आपत्तिजनक हालत में 5 लड़के और 6 लड़कियों को गिरफ्तार किया है.पुलिस को सूचना मिली थी कि हंस होटल में देह व्यापार किया जाता है, इसी सूचना पर नगर थाना पुलिस ने होटल में छापेमारी की जहां से अलग-अलग कमरों में आपत्तिजनक हालत में युवक वह युवती को गिरफ्तार किया है. इस छपेमारी के दौरान एक युवक भागने में सफल रहा. बताते चलें रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के बीच यह होटल है जहां पर देह व्यापार चलाया जाता है पहले भी कई बार यहां पुलिस छापेमारी कर आपत्तिजनक हालत में युवक और युवतियों को गिरफ्तार कर चुकी है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार युवक और युवतियों से पूछताछ कर रही है.

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट 

Share This Article