अब पप्पू यादव बनायेगें चिराग को मुख्यमंत्री, जानिये क्या है प्लान?

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : पप्पू यादव और चिराग पासवान के बीच शुक्रवार की रात हुई गुप्त बैठक का राज सिटी पोस्ट लाइव ने पहले ही बता दिया था.अब खुद पप्पू यादव ने जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय पप्पू यादव ने  चिराग पासवान की जमकर तारीफ करते हुए यहाँ तक कह दिया है  कि बिहार में बदलाव अब तभी होगा, जब चिराग पासवान बिहार के सीएम बनेंगे.

दरअसल, पप्पू यादव चाहते हैं कि बिहार में एक नया समीकरण बने. जिसमें कांग्रेस, लोजपा और जन अधिकारी पार्टी शामिल हो. बतौर सीएम के चेहरे के तौर पर चिराग पासवान रहें. इस संदर्भ में बोलते हुए पप्पू यादव ने कहा है कि अब बिहार में बदलाव की जरूरत है. चिराग पासवान में अपार संभावनाएं हैं.  समय आ गया है कि चिराग पासवान आगे आए और बिहार का नेतृत्व करें. हम उनके साथ हैं. पूरा बिहार चिराग पासवान को नए चेहरे के रूप में देख रहा है. चिराग पासवान के साथ बिहार का 28 फीसदी दलित वोटबैंक है. चिराग पासवान एक विनम्र और शालीन व्यक्ति हैं. जाति, धर्म, हिन्दू और मुस्लिम, बैकवर्ड-फॉरवर्ड का ठेका रामविलास पासवान और चिराग पासवान ने नहीं लिया है. बैसिक पॉलिटिक्स में चिराग पासवान फीट बैठते हैं. बिहार को बचाने के लिए चिराग पासवान के साथ खड़ा हूं.

दरअसल, पप्पू यादव के स्थ तेजस्वी यादव का छतीस का रिश्ता है.तेजस्वी यादव ने पिछले लोक सभा चुनाव में पप्पू यादव और उनकी पत्नी रंजीता रंजन को हारने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी.तेजस्वी यादव की वजह से पप्पू यादव को महागठबंधन में आजतक इंट्री नहीं मिल पाई है.बीजेपी उन्हें भाव नहीं दे रही इसलिए पप्पू यादव तीसरा मोर्चा बनाने की कोशिश में जुटे हुए हैं.लेकिन सबसे बड़ा सवाल क्या चिराग पासवान NDA और महागठबंधन को छोड़कर तीसरा मोर्चा बनाने की जोखिम उठायेगें.फिरहाल तो इअसा नहीं लगता क्योंकि उनके लिए तो तेजस्वी यादव पहले से ही बाहें फैलाए बैठे हैं.

TAGGED:
Share This Article