सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में विधान सभा चुनाव से पहले सभी दल दलित कार्ड खेलने में जुटे हैं.जेडीयू और आरजेडी के बीच लगातार दलित कार्ड खेला जा रहा है.दो दिन पहले RJD के पांच दलित नेताओं ने एकसाथ नीतीश सरकार पर हमला बोला था.अब JDU के सभी बड़े दलित नेता एकसाथ RJD पर कल हमला बोलेगें.इसके पहले नीतीश कुमार ने अपने दलित मंत्री महेश्वर हजारी को उद्योग मंत्रालय का प्रभार सौंप दिया है जो पहले श्याम रजक के पास था.
शनिवार को JDU के चार दलित मंत्री RJD पर हमला बोलेगें. भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी,परिवहन मंत्री संतोष निराला,मंत्री महेश्वर हजारी और रमेश ऋषिदेव प्रेस कांफ्रेंस करेंगे.नीतीश सरकार के चारो दलित मंत्री राजद के दलित नेताओं के आरोपों का एक-एक कर जवाब देंगे.गौरतलब है कि गुरूवार को तेजस्वी यादव ने चार दलित नेताओं को उतार कर नीतीश सरकार पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाया था.कुछ दिन पहले तक नीतीश कैबिनेट के मंत्री रहे श्याम रजक,उदय नारायण चौधरी,रमई राम और ने प्रेस कांफ्रेंस कर नीतीश कुमार को दलित विरोधी होने का आरोप लगाया था.
RJD के दलित नेताओं ने कहा था कि नीतीश सरकार में दलितों को प्रताड़ित किया जा रहा है.सरकार में दलित अधिकारियों और कर्मियों को जबरन ट्रैप करवाया जा रहा है.RJD नेताओं ने नीतीश सरकार पर एक के बाद एक आरोप लगाकर यह साबित करने की कोशिश की थी कि RJD ही दलितों की वास्तविक हितैषी है.लेकिन अब JDU के चार मंत्री एकसाथ खड़े होकर ये बताएगें कि नीतीश सरकार में ही एकसाथ चार-पांच दलित नेता मंत्री हैं.RJD ने कभी दलितों को इतना सम्मान नहीं दिया.महेश्वर हजारी ने कहा कि नीतीश कुमार ने दलितों-पिछड़ों को जो सम्मान और अधिकार दिया है,वह ऐतिहासिक है.
Comments are closed.