नीतीश ने खेला बड़ा दलित कार्ड, महादलित की हत्या होने पर परिवार को सरकारी नौकरी.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार विधान सभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा दलित कार्ड खेल दिया है.मुख्यमंत्री ने अनुसूचित जाति- जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत सर्तकता मीटिंग में बड़ा आदेशदे दिया है.सीएम  एससी-एसटी परिवार के किसी सदस्य की हत्या होने पर  पीड़ित परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का प्रावधान बनाए जाने का निर्देश दे दिया है.सीएम नीतीश ने अफसरों से कहा कि तत्काल इसके लिए नियम बनाएं ताकि पीड़ित परिवार को लाभ दिया जा सके.

मुख्यमंत्री ने एससी-एसटी के लंबित कांडों का तेजी से निष्पादन करने, इन्वेस्टिगेशन कार्य को निर्धारित समय में पूरा करने का निर्देश दिया .सीएम नीतीश ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि लंबित कांडों का निष्पादन 20 सितंबर 2020 तक पूरा करें. विशेष न्यायालयों में विशेष लोक अभियोजक की नियुक्ति की प्रक्रिया में तेजी लाएं. एससी-एसटी से संबंधित जितने भी चर्चा हुई  उसके अलावे और क्या योजनायें चलाई जा सकती है इस पर विचार करें.मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि एससी-एसटी परिवार को मुख्यधारा में जोड़ने के लिए अन्य योजनाओं पर विचार करें.

मुख्यमंत्री ने कहा कि बैठक में सभी जनप्रतिनिधि ने जो महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं उस पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए. राशन कार्ड वितरण, महादलित के अलावे सभी अनुसूचित जाति जनजाति के परिवारों को भूमि उपलब्ध कराना उनके लिए आवास निर्माण के कार्यों में तेजी लाने का आदेश दिया है. सभी थानों में दर्ज कांडों की समीक्षा थाना वार पुलिस महानिदेशक द्वारा की जाए. मुख्यमंत्री के साथ समीक्षा बैठक में डिप्टी सीएम के अलावा पूर्व सीएम जीतन राम मांझी समेत एससी- एसटी के कई विधायक और सांसद मौजूद थे.

Share This Article