एनजीटी की चार सदस्यीय जांच टीम पाकुड़ जिले के दौरे पर
सिटी पोस्ट लाइव, पाकुड़ : राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) की चार सदस्यीय जांच टीम पाकुड़ जिले के दौरे पर है। टीम पत्थर औद्योगिक क्षेत्र तथा विभिन्न नदियों में प्राधिकरण के मानदंडों के अनुरूप उत्खनन एवं वृक्षारोपण के लिए किए गए कार्यों की जांच कर रही है। टीम में प्रद्युत कुमार दास, आरएस प्रसाद सहित कुल चार अधिकारी शामिल हैं। टीम ने विगत तीन दिनों के अंदर स्थानीय मालपहाड़ी पत्थर औद्योगिक क्षेत्र की विभिन्न पत्थर खदानों में हरियाली और प्रदूषण के स्तर की जांच की। टीम ने प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सुझाए गए उपायों की गंभीरता से जांच कर रही है । हालांकि टीम के अधिकारियों ने प्राधिकरण के निर्देशों का हवाला देते हुए हुए जांच के संबंध में कुछ भी बताने से इनकार किया। सिर्फ इतना ही कहा कि जांच रिपोर्ट प्राधिकरण को सौंप देंगे । उल्लेखनीय है कि मालपहाड़ी पत्थर औद्योगिक क्षेत्र सहित जिले की तमाम पत्थर खदानों व क्रशरों के आसपास प्रदूषण नियंत्रण के लिए पौधरोपण, पानी का बराबर छिड़काव करने आदि जैसे कई मानदंड तय किए गए हैं ताकि पर्यावरण प्रदूषित न हो, लेकिन इन मानदंडों का पालन नहीं किया जा रहा है।