सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने STET की परीक्षा की नई तिथि निर्धारित कर दी है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एसटीईटी की पुनर्परीक्षा की को 9 से 21 सितंबर के बीच आयोजित करने का फैसला लिया है. कोरोनावायरस को देखते हुए यह परीक्षा इस बार ऑनलाइन मोड में ली जाएगी.बिहार में एसटीईटी की परीक्षा 28 जनवरी को पहली बार हुई थी. परीक्षा में धांधली को लेकर बोर्ड ने इसे रद्द करने का फैसला लिया था. कोरोना के बीच सरकार ने एक बार फिर से इस परीक्षा की तिथि निर्धारित कर छात्र-छात्रों को बड़ी राहत दी है.
एसटीईटी की परीक्षा 28 जनवरी 2020 को राज्य के 300 से ज्यादा केंद्रों पर दो शिफ्ट में हुई थी. इस परीक्षा में कुल 2,47,241 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. परीक्षा खत्म होते ही इसका प्रश्न पत्र लीक होने का मामला उठा था जिसके बाद बिहार बोर्ड ने जांच कमिटी गठित की थी. चार सदस्यीय कमिटी ने अपनी रिपोर्ट सौंपी थी जिसमें कहा गया था कि परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन से प्रश्न पत्र की फोटो वायरल की गई. इस मामले में कई परीक्षार्थियों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी. बीएसईबी की इस जांच कमिटी ने अपनी रिपोर्ट में परीक्षा रद्द कर परीक्षा के दोबारा आयोजन कराए जाने की भी सिफारिश की थी.