सिटीपोस्टलाईव:भोजपुरी फिल्मों की हॉट एक्ट्रेस मोनालिसा और आदित्य नारायण का साथ लिपलॉक किस वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है,.इस विडियो में आदित्य मोनालिसा के साथ लिपलॉक किस करते नजर आ रहे हैं.दरअसल ये किसिंग सीन आदित्या नारायण के गाने ‘मूड बिगाडेलू’ का है .भोजपुरी की हॉट एक्ट्रेस मोनालिसा के इंस्टाग्राम पर 7,73,000 फॉलोअर्स हैं. वो जल्द ही बंगाली वेब सीरीज ‘दुपुर ठाकुरपो’ में दिखाई देने वाली हैं. ये इस सीरीज का दूसरा सीजन है जिसमे मोनालिसा ‘झुमा भाभी’ के किरदार में दिखेंगी.
फेमस सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण की आवाज को भी लोग खूब पसंद करते हैं. उन्होंने टीवी पर होस्ट के तौर पर भी किस्मत आजमाया था और अब उनका ये भोजपुरी का वीडियो एल्बम सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें आदित्य और मोनालिसा का रोमांस नजर आ रहा हैं.आदित्य और मोनालिसा की केमिस्ट्री ,दोनों नाचते-गाते मस्ती का करते विडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. वीडियो में दोनों के लटके-झटके लोगों को रिझाने का काम कर रहा है.
आदित्य ने भोजपुरी का ये गाना खुद गया है जो सुपरहिट साबित हो रहा है और आदित्य और मोनालिसा का ये सुपरहिट वीडियो दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा हैं. मोनालिसा को बिगबॉस के सीजन- शो एक खास पहचान मिली थी और बिगबॉस के घर में ही मोनालिसा ने अपने ब्वॉयफ्रेंड और भोजपुरी एक्ट्रेस विक्रांत से शादी कर ली थी.