मिथुन चक्रवर्ती के घर बजेगी शहनाई, मिमोह 7 जुलाई को लेंगे साथ फेरे

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बॉलीवुड की गलियों में आज कल शादी का मौसम चल रहा है. सोनम कपूर और नेहा धूपिया के बाद एक और नाम इस शादी के लिस्ट में शामिल होने वाला है. बॉलीवुड में डिस्को डांसर के नाम से पहचान रखने वाले मिथुन चक्रवर्ती के बड़े बेटे मिमोह चक्रवर्ती जल्दी ही शादी करने वाले हैं. मिमोह की शादी बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शीला शर्मा और डायरेक्टर सुभाष शर्मा की बेटी, मदालसा शर्मा से तय हुई है.

 

शीला शर्मा को राजश्री प्रोडक्शन की सुपरहिट फिल्म ‘नदिया के पार’ से लेकर ‘यस बॉस’ तक कई फिल्मों में न देखा गया. यही नहीं साल 1988 में आई ‘महाभारत’ में उन्होंने देवकी का किरदार निभाया था. वहीं उनकी बेटी भी बॉलीवुड में अपने ग्लैमरस लुक की वजह से काफी चर्चा में रहती हैं. मदालसा ने साल 2009 में गणेश आचार्या के प्रोडक्शन में बनी तेलुगु फिल्म ‘फिटिंग’ से अपने एक्टिंग करियर का डेब्यू किया था. मिमोह चक्रवर्ती यानी कि महाअक्षय चक्रवर्ती ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत राजएन सिप्पी के निर्देशन में साल 2008 में आई फिल्म ‘जिम्मी’ से किया था. मिमोह की पहली फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई. बॉलीवुड में ख़ास सफलता नहीं मिलने पर मिमोह ने बंगाली फिल्मों की तरफ रुख कर लिया. लेकिन वहां भी कुछ ख़ास नहीं हुआ.

यह भी पढ़ें – भारत में लांच हुआ लेनोवो ज़ेड5,ड्यूल रियर कैमरा के साथ है कई बेहतरीन फीचर्स

Share This Article