CM नीतीश, विधान सभा के अध्यक्ष और लालू यादव समेत कई नेता कोरोना के रडार पर.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद राजनीतिक गलियारे में हडकंप मच गया है.सभापति अवधेश नारायण के परिवार के कई सदस्य भी पॉजिटिव मिले हैं.सभापति अवधेश नारायण सिंह के कोरोना सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनसे मिलनेवाले तमाम राजनेता रडार पर आ गए हैं. सभापति के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बिहार के राजनीतिक गलियारे में हड़कंप मच गया है.पटना से लेकर रांची तक नेता कोरोना के रडार पर आ गए हैं.

विधान परिषद के सभापति के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद इसके चपेटे में कई राजनेताओं के आ जाने की आशंका प्रबल हो गई है.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी 1 जुलाई को अवधेश नारायण सिंह के साथ मंच साझा किया था.मुख्यमंत्री के ठीक बगल में विधान परिषद सभापति मौजूद थे.अवधेश नारायण सिंह के बगल में विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी मौजूद थे. सभापति के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सैंपल लिया गया है.जानकारी के अनुसार डॉक्टरों की टीम सीएम हाऊस पहुंची जहां मुख्यमंत्री का सैंपल लिया गया है.इसके अलावे डिप्टी सीएम सुशील मोदी और विस अध्यक्ष विजय चौधरी का भी सैंपल लिया गया है.

1 जुलाई को विधानपरिषद में 9 नवनिर्वाचित विधान पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया था.सभी नव-निर्वाचित सदस्यों ने एकसाथ शपथ लिया था.इन्हीं 9 विधान पार्षदों में से एक एमएलसी शपथग्रहण के बाद RJD  सुप्रीमो लालू प्रसाद से मिलने रांची रिम्स भी पहुँच गए थे.बिस्कोमान के अध्यक्ष और RJD के नवनिर्वाचित एमएलसी सुनील कुमार सिंह रांची के रिम्स में जाकर लालू प्रसाद को गुलदस्ता सौंपा था.ऐसे में बिहार के राजनेताओं का कोरोना कनेक्शन रांची के रिम्स जाने की आशंका प्रबल हो गई है.अगर सुनील सिंह संक्रमित पाए गए तो लालू यादव भी नहीं बच पायेगें.

TAGGED:
Share This Article