सिटी पोस्ट लाइव :आज बिहार सरकार ने 7 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. सामान्य प्रशासन विभाग के तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार सुधीर कुमार को अपर मुख्य सचिव श्रम संसाधन विभाग से बदलकर अगले आदेश तक का मुख्य परामर्शी बिहार राज्य योजना परिषद के पद पर पदस्थापित किया गया है. सुधीर कुमार को अगले आदेश तक जांच आयुक्त सामान्य प्रशासन विभाग पटना के अतिरिक्त प्रभार पर रखा गया है.
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव उदय सिंह कुमावत को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक परामर्शी बिहार राज्य योजना परिषद पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है. उदय सिंह कुमावत महानिदेशक बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान पटना के अतिरिक्त प्रभाव से मुक्त हो जाएंगे. प्रत्यय अमृत को ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव से स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव की जिम्मेदारी दी गई है.
गौरतलब है कि कोरोना के संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री स्वास्थ्य विभाग के कामकाज से संतुष्ट नहीं थे.उन्होंने मीटिंग में दो दिन पहले ही प्रधान सचिव को जमकर फटकार लगा दी थी.उन्होंने उसी दिन ये संकेत दे दिया था कि कुमावत अब कुछ ही घंटे के स्वास्थ्य विभाग के मेहमान हैं.वैसा ही हुआ अगले दें उनके तबादले का आदेश निकल गया.आपदा प्रबंधन के मास्टर माने जानेवाले प्रत्यय अमृत को स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेवारी दे दी है.