वैशाली पुलिस को क्यों लेना पड़ा हनुमान जी को हिरासत में?

City Post Live

वैशाली पुलिस को क्यों लेना पड़ा हनुमान जी को हिरासत में?

सिटी पोस्ट लाइव : वैशाली जिले हाजीपुर के सदर थाने की पुलिस अपनी एक कारवाई की वजह से चर्चा में है. चर्चा में आने की वजह उसके द्वारा रामभक्त हनुमान को हिरासत में लिया जाना है.पुलिस का कहना है कि शांति-व्यवस्था कायम करने के लिए हनुमान जी को हिरासत में लेना जरुरी था. खबर के सदर थाना इलाके में भूमि विवाद को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई. देखते ही देखते स्थिति बेकाबू हो गई, जिसके बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को बुलाना पड़ा.

दोनों पक्षों के बीच तनाव को देखते हुए पहले हनुमानजी की मूर्ति को थाना ले जाया गया और इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. घटना जमीनी विवाद से जुड़ा है. दरअसल, मठ की जमीन पर एक पक्ष द्वारा भगवान बजरंगबली की मूर्ति स्थापित कर दी गई थी, जिसे दूसरे पक्ष द्वारा वहां से हटाकर राम जानकी मंदिर में ले जाया गया. इसकी जानकारी जैसे ही दूसरे पक्ष के लोगों को मिली तो वे उग्र हो गए. इस मसले को लेकर दोनों पक्षों में झड़प हो गई. हालात बिगड़ने पर मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ा.

पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को तत्काल शांत करवाया. वहीं, बजरंगबली की मूर्ति को थाने ले आई. इलाके में तनाव को देखते हुए अभी भी मौके पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. अब थाने में पुलिस वाले हनुमान जी को मनाने में जुटे हैं. पूजा पाठ कर रहे हैं ताकि हनुमान जी गुस्से में नहीं आ जाएँ.

Share This Article