समधी को मात देने के लिए लालू का मास्टरस्ट्रोक, लाल राय को RJD में शामिल.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :RJDसुप्रीमो लालू यादव लगातार अपने समधी चन्द्रिका राय की तरफ से विधान सभा चुनाव में मिलनेवाली चुनौतियों से निबटने की तैयारी मे जुटे हुए हैं.सबसे पहले उन्होंने चन्द्रिका राय के बड़े भाई विधान राय की बेटी करिश्मा राय को पार्टी में शामिल कराया और अब आज अपने समधी के खिलाफ लड़ने के लिए एक नया उम्मीदवार खोज लिया है.जेडीयू से दो बार परसा से विधायक रहे छोटे लाल राय को  लालू के निर्देश पर तेजस्वी यादव ने आज पार्टी में शामिल करवा लिया है. इस बात के संकेत पहले ही मिल गए थे जब छोटे लाल राय ने पिछले दिनों राबड़ी देवी से मुलाकात की थी. छोटे लाल राय ने पिछले दिनों रांची के रिम्स जाकर लालू यादव से भी मुलाकात कर चुके थे. उसी वक्त यह साफ हो गया था कि अब वह जेडीयू छोड़कर आरजेडी में शामिल होने वाले हैं.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज छोटे लाल राय को आरजेडी की सदस्यता दिलाई है. इस मौके पर तेजस्वी यादव के साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और लालू यादव के बेहद करीबी विधायक भोला यादव भी मौजूद रहे.छोटेलाल राय का दावा है कि चंद्रिका राय को कम से कम 50 हजार वोटों से चुनाव में मात देंगे. छोटेलाल राय की आरजेडी में एंट्री इस बात का सबूत है कि जल्द ही चंद्रिका राय भी जेडीयू का दामन थाम लेंगे.

गौरतलब है कि चंद्रिका राय पहले से ही ये संकेत दे चुके हैं कि वो RJD में नहीं रहेगें.उनकी बेटी ऐश्वर्या राय के भी तेजप्रताप यादव के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरने की चर्चा है.ऐश्वर्या राय की काट के लिए ही तेजस्वी यादव ने पिछले महीने ऐश्वर्या राय बड़ी चचेरी बहन करिश्मा राय को पार्टी में शामिल करा लिया था.करिश्मा ऐश्वर्या का तो छोटे लाल चंडिका राय का मुकाबला करेगें.

TAGGED:
Share This Article