के.के पाठक बने NH विकास निगम के एमडी, अब बदल जाएगा NH का हुलिया

City Post Live

के.के पाठक बने NH विकास निगम के एमडी, अब बदल जाएगा NH का हुलिया

सिटी पोस्ट लाइव :  बिहार के वरिष्ठ ,सबसे ज्यादा चर्चित आईएएस अधिकारी के.के.पाठक को राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम का प्रबंध निदेशक बनाया गया है.भारत सरकार की मंत्रिमंडल नियुक्ति समिति ने इस संबंध में 23 अक्टूबर को हीं अधिसूचना जारी कर दी थी.उस आलोक में के.के.पाठक को नवपदस्थापन पर योगदान देने के लिए बिहार से आज विरमित कर दिया गया है.

गौरतलब है कि के.के. पाठक बड़े ही कड़क मिजाज ड्राई ऑनेस्ट अधिकारी माने जाते हैं. वो जिस विभाग में जाते हैं उसकी हुलिया बदल देते हैं. उन्हें ऑपरेशन मास्टर के नाम से जाना जाता है. अबतक वो जिस जिस विभाग में रहे हैं, उसकी शक्ल बदल दी है.के.के. पाठक जिस विभाग में जाते हैं, उस विभाग के छोटे से लेकर बड़े अधिकारियों की पतलूनें गीली हो जाती हैं.वो सरकारी बाबू की तरह नहीं बल्कि एक निजी कंपनी के सीओ की तरह दिन रात काम करते हैं और अपने मातहत अधिकारियों को भी कम करने के लिए मजबूर कर देते हैं.

के.के. पाठक अभी बिहार सरकार के लघु जल संसाधन विभाग के प्रधान लचिव के पद पर पदस्थापित थे.उकी जगह पर अब पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा को लघु सिंचाई विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.के.के. पाठक नेशनल हाई-वे की रुपरेखा तो बदल देगें लेकिन बिहार को उनकी कमी जरुर खलेगी.एक ऐसे अधिकारी की कमी जो व्यवस्था के साथ समझौता नहीं करता बल्कि उसे बदल देने का मादा रखता है.

Share This Article