रुकनपुरा के पास JCB ने तोड़ दी PNG की पाइपलाइन, 30 फीट ऊपर तक उठने लगी गैस.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :गुरुवार को राजधानी पटना का  रुकनपुरा एक बड़े गैस बिस्फोट के खतरे से बाल बाल बाख गया.रुकनपुरा इलाके में गुरुवार की शाम नाला निर्माण में लगी JCB से PNG की पाइपलाइन फट गई. गैस का दबाव इतना तेज था कि पाइप फटते ही 30 फीट की ऊंचाई तक गैस उठने लगी. गैस ओवरब्रिज से भी ऊपर उठने लगी. इसकी दुर्गंध से आसपास लगभग 500 मीटर के दायरे में अफरातफरी मच गई. 100 मीटर की दूरी पर पेट्रोल पम्प होने से खतरा और भी बढ़ गया.लोग घरों से भी बाहर निकल गए. लगभग 20 मिनट तक अफरा तफरी मचा रहा. JCB से मिट्‌टी डालकर गैस का रिसाव किसी तरह से कम किया गया. सप्लाई को बंद कर गैस के रिसाव को रोका गया.

रुकनपुरा इलाके के  बकरी बाजार के पास ही यह दुर्घटना  हुई है. यहां घनी आबादी है और आसपास शॉपिंग काॅम्पलेक्स तथा अन्य बड़ी दुकानें भी हैं. यहां सड़क की पटरी के पास ही नाला बनाने का काम चल रहा था जिसमें JCB के साथ-साथ मजदूर लगे हुए थे. इस दौरान शाम को लगभग 4.15 बजे JCB ने PNG की मेन सप्लाई वाली पाइपलाइन में चोट कर दिया जिससे पाइप फट गई.

जहाँ PNG पाइप फटा था उससे 100 मीटर की दुरी पर ही पेट्रोल पंप था जिससे बिस्फोट  की आशंका काफी बढ़ गई थी.  लोगों को यह डर सता रहा था कि कहीं  कोई चिंगारी पेट्रोल पंप के संपर्क में आकर बड़े हादशे को अंजाम न दे दे. घटना की सूचना लोगों ने पुलिस के साथ अन्य लोगों को दी जिससे कोई बड़ा हादसा होने से टाला जा सके. JCB के चालक ने जहां से गैस निकल रही थी वहां JCB से मिट्‌टी डालना शुरू कर दिया. कई बार मिट्‌टी डालने के बाद गैस का रिसाव थोड़ा कम हो गया.

गेल इंडिया के DGM विशाल सिंघल का कहना है कि JCB चालक ने मनमानी की है. इससे बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.स्थानीय  लोगों का कहना है कि JCB वाले को यह बताया गया था नीचे गैस पाइपलाइन है, इसके बाद भी उसने मनमानी की और पाइप पर हिट कर दिया. DGM का कहना है कि इस मामले में संबंधित एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, अगर सरकारी एजेंसी हुई तो संबंधित एजेंसी को शिकायत की जाएगी. किसी का व्यक्तिगत मामला हुआ तो पुलिस में शिकायत कर, कार्रवाई कराई जाएगी.

Share This Article