सिटी पोस्ट लाइव ;सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी बिहार पुलिस की राह में महाराष्ट्र सरकार रोड़े अटका रही है.अब महाराष्ट्र सरकार ने इस मामले की जांच करने रविवार को मुंबई पहुंचे IPS अधिकारी, पटना सिटी एसपी विनय तिवारी को कोरोना के संक्रमण के बहाने से जांच करने से रोक दिया है.उन्हें मुंबई के एक गेस्ट हाउस में क्वारंटाइन कर दिया गया है.ये क़रंतिने कितने दिनों का होगा अभीतक साफ़ नहीं है.
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के 6 दिन पूर्व उनकी सेक्रेटरी दिशा ने 14 वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी थी.सूत्रों का कहना है कि ये भी आत्महत्या का नहीं बल्कि गैंगरेप के बाद हत्या का मामला हो सकता है.इसी हत्या से सुशांत सिंह राजपूत की हत्या का तार जुड़ा हुआ है.लेकिन मुंबई पुलिस ने दिशा की मौत की जांच की पूरी फाइल ही डिलीट कर दी है.मुंबई पुलिस दिशा की मौत से जुडी जांच की फाइल बिहार पुलिस को नहीं दे रही है.
जिस तरह से मुंबई पुलिस बिहार पुलिस के साथ दुर्व्यवहार कर रही है.उसे जांच में सहयोग नहीं दे रही है, साजिश की बू आने लगी है.अब हर तरफ से इस मामले की सीबीआई जांच की मांग उठने लगी है.सोशल मीडिया पर दिशा और सुशांत की हत्या के दावे किये जाने लगे हैं.हर रोज नए नए पोस्ट वायरल होने लगे हैं.इन सभी पोस्ट में दिशा के साथ गैंगरेप करने और फिर उसकी हत्या किये जाने के दावे किये जा रहे हैं.ये भी दावा किया जा रहा है कि सुशांत दिशा की हत्या का राज जान चुके थे और चुप्पी साधने को तैयार नहीं थे इसलिए उनकी हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप दे दिया गया.