पायरेसी एवं कॉपीराइट की चोरी पकड़ने वाले अधिकारियों को आयोनीजा एलएलपी ने किया सम्मानित
सिटी पोस्ट लाइव : आईपीआर के क्षेत्र में विगत 10 वर्षों से काम करने वाली संस्था आयोनीजा एलएलपी ने मंगलवार को पायरेसी एवं कॉपीराइट की चोरी पकड़ने वाले अधिकारियोंको सम्मानित किया। कार्यक्रम का आयोजन आयोनीजा एलएलपी के 10वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में फ्रेजर रोड पटना सेंट्रल मॉल स्थित साल्ट रेस्टॉरेंट में किया गया। इस सम्मान समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि जदयू प्रवक्ता श्री राजीव रंजन प्रसाद, विशिस्ट अतिथि रिटायर्ड मुख्य इंजिनीयर जे के दत्ता, आयोनीजा एलएलपी की डेजिगनेटेड पार्टनर अपर्णा भारती, सुनील कुमार सिन्हा, मनोज कुमार सिन्हा, विकास कुमार सिंह, प्रतिभा व मात्री दास द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर की गयी।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा की मैं आयोनीजा एलएलपी के पूरी टीम को उनके 10वे स्थापना दिवस पर ढेर सारी शुभकामनाएँ देता हूँ। उन्होंने कहा की अपर्णा जी और उनकी टीम जो पुरे भारतवर्ष में आईटी एक्ट, पायरेसी एवं कॉपीराइट का उलंघन करने वाले लोगों के खिलाफ जो मुहीम छेड़ी है वो काबिले तारीफ है। अपर्णा भारती पहली भारतीय महिला है जो इस तरह की संस्था चला रही हैं। राजीव ने कहा की इस क्षेत्र में रोजगार की असीम संभावनाएं है इसीलिए युवाओं को इससे जुड़कर काम करना चाहिए।
उन्होंने सम्मानित होने वाले अधिकारीयों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनये दी। वहीँ आयोनीजा एलएलपी की डेजिगनेटेड पार्टनर अपर्णा भारती ने लोगों को पायरेसी एवं कॉपीराइट की चोरी के बारे में विस्तारपूर्वक बताया । उन्होंने कहा की आयोनीजा ने पिछले 10 वर्षों में इस क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनायीं है। पुरे भारत में कार्यरत आयोनीजा मुख्यतः स्टार टीवी, सोनी टीवी, जी टीवी का रिटेनर है।
कार्यक्रम में देव कुमार राय को सर्वश्रेष्ठ ए पी ऑफिसर अवार्ड से सम्मानित किया गया । वहीँ आदित्य कुमार झा, हिमांशु कुमार झा, मयंक राम कुमार, अर्पित राज, प्रेम कुमार, ऋतू राज कुमार, प्रभात कुमार, अमन कुमार अर्चना कुमारी को पायरेसी एवं कॉपीराइट की चोरी पकड़ने के लिए अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रतिमा कुमार, तेजकर झा, रागिनी रंजन, स्वेता सिन्हा, अजित झा, वहीदा अहमद, सहित अन्य लोगों की उपस्थिति रही।