सिटी पोस्ट लाइव :पटना विश्वविद्यालय (PU) में शुक्रवार को पुलिस ने छात्रों पर जमकर लाठी भांजी.सीनेट की बैठक का विरोध कर रहे छात्रों पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाईं. छात्र नेता विश्विवद्यालय में छात्रों की समस्या और अनियमतता के विरोध में विश्वविद्यालय के गेट पर प्रदर्शन कर रहे थे.उसी दौरान पुलिस ने गेट पर उन्हें दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया.इस घटना में आधा दर्जन छात्रों को चोट आई. लाठीचार्ज की घटना के बाद छात्रों में काफी आक्रोश है.
PU में चल रही सीनेट की बैठका का विरोध छात्रों ने दोपहर 11.30 बजे से ही शुरू कर दिया था.छात्र राजद, आईसा, AISF सहित अन्य कई छात्र संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.छात्र संगठनों के प्रतिनिधियों का कहना था कि विश्वविद्यालय में भारी अनियमितता है. किसी भी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है.छात्र संगठन से जुड़े छात्र PU के गेट पर हंगामा कर रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इस दौरान पुलिस की एक बस पुलिस कर्मियों को ड्यूटी पर छोड़ने के लिए जा रही थी. छात्रों ने बस को रोक लिया और हंगामा करने लगे. इस पर पुलिस के जवान बस से उतर गए और छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया. इसके बाद छात्र वहां से भागे. इस घटना में आधा दर्जन छात्रों को पुलिस की लाठी से चोट आई है, लेकिन कोई गंभीर नहीं है.
छात्रों का आरोप है कि हॉस्टलों की हालत जर्जर है. छात्रों की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. छात्र संगठनों का कहना है कि परीक्षा में भी अनियमितता है. सेशन लेट हो रहा है, इस पर भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. बैठक तो अब सिर्फ औपचारिक ही हो गई है. छात्र संगठनों का कहना है कि पुलिस का लाठीचार्ज शर्मनाक है.