सिटी पोस्ट लाइव :बिहार पुलिस की हर रोज हर जगह फजीहत हो रही है. बेगूसराय में तो एक ऐसा वाक्य हुआ है जिसे देखकर लोग हैरान हैं.यहां आरपीएफ (RPF) के एक जवान ने यातायात थाना प्रभारी सुरेश रजक की जमकर पिटाई कर दी.खबर के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास दरोगा की पिटाई हुई है. पीड़ित दरोगा सुरेश रजक के अनुसार कि एकाएक सड़क पर जाम की स्थिति बन गई.दारोगा ने जाम खाली करवा कर यातायात दुरुस्त करने में लगे हुए थे. उसी वक्त आरपीएफ का एक जवान वहां पहुंचा और बेवजह गाली-गलौच करने लगा. जब सुरेश रजक ने गाली गलौज न करने को कहा तो उक्त आरपीएफ जवान ने यातायात थाना प्रभारी पर पैसा वसूलने का आरोप लगाया. लेकिन जैसे ही यातायात प्रभारी ने इसका विरोध किया, तो उक्त जवान ने यातायात प्रभारी की पिटाई शुरू कर दी, फिर उन्हें उठाकर पटक दिया.
लड़ाई-झगड़ा होते देख यातायात पुलिस बल के और जवानों ने मौके पर पहुंच कर मामले को शांत करवाया. फिलहाल पीड़ित ने अज्ञात आरपीएफ जवान के विरुद्ध नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है.डीएसपी मुख्यालय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. उक्त मामले में डीएसपी मुख्यालय निशित प्रिया ने कहा है कि यातायात प्रभारी ने आरपीएफ जवान के विरुद्ध आवेदन दिया है. नगर थाने की पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.