मोरहाबादी मैदान में रावण दहन के मौके पर हेलीकॉप्टर द्वारा पुष्पवर्षा

City Post Live
मोरहाबादी मैदान में रावण दहन के मौके पर हेलीकॉप्टर द्वारा पुष्पवर्षा
सिटी पोस्ट लाइव, रांची : विजयादशी के मौके पर आज शाम राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में रावण दहन के मौके पर हेलीकॉप्टर द्वारा पुष्पवर्षा की गयी। राजधानी के ह््रदय स्थली अल्बर्ट एक्का चौक पर हेलीकॉप्टर के माध्यम से शुक्रवार को श्रद्धालु पर पुष्प वर्षा की गई। पुष्प वर्षा कर दुर्गा पूजा के द्वारा पुष्पवर्षामें निकले श्रद्धालुओं का स्वागत जिला प्रशासन ने किया। रांची के दुर्गा पूजाव में श्रद्धालु मां दुर्गा की आराधना में लीन रहे। वहीं, जिला प्रशासन ने भी पूजा को सफल बनाने का पुरजोर प्रयास किया और इसी के तहत श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए जिला प्रशासन ने हेलीकॉप्टर से शहर के कई इलाकों में पुष्प वर्षा की। हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया। अल्बर्ट एक्का चौक के पास दुर्गा बाड़ी में मूर्ति विसर्जन विजयदशमी के दिन ही होता आया है. ऐसे में विसर्जन के लिए निकल रहे श्रद्धालुओं और घूमने निकले श्रद्धालुओं के ऊपर पुष्प वर्षा की गई। शनिवार को मूर्ति विजर्सन के दौरान भी हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा किये जाने की अनुमति इस शर्त के साथ प्रदान की गयी है कि इस प्रक्रिया में नागर विमानन के प्रावधानों का पूर्णतः अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। रांची के उपायक्त राय महिमापत रे की ओर से नागर विमानन के निदेशक के.एस.पी. सिन्हा को दुर्गा पूजा के मौके पर 19 और 20अक्टूबर को अपराह्न 4 से 5 बजे के बीच धुर्वा, हरमू रोड, रातु रोड, बकरी बाजार, मोरहाबादी मैदान, फिरायालाल चौक और राजेंद्र चौक में हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा किये जाने की अनुमति प्रदान की है।

 

रावण दहन से पहले अनेको तरह के फटाके से मोराबादी हुआ जगमग  :

 

 

 

 

Share This Article