छापेमारी करने गए हवलदार की हर्ट अटैक से मौत, दी गई श्रद्धांजलि
सिटी पोस्ट लाइव, पाकुड़ : छापेमारी करने गए हवलदार रामबाबू सिंह (54) की हर्ट अटैक होने से मौत हो गयी। हवलदार रामबाबू सिंह बिहार के बक्सर जिला के नुआंव गांव के रहने वाले थे। वे लिट्टीपाड़ा थाने में पिछले डेढ़ वर्ष से पदस्थापित थे। बुधवार को रामबाबू सिंह के असामयिक निधन पर पुलिस लाइन में शोक सभा का आयोजन किया गया। एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने 2 मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि दी। मौके पर जवानों ने सिंह को सलामी भी दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार पाकुड़िया थाना क्षेत्र के राजपुर गांव में छापेमारी के दौरान हार्ट अटैक हो गया। तत्काल उन्हें पाकुड़िया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।