सिटी पोस्ट लाइव : गया जिला के बाराचट्टी प्रखण्ड स्थित काहुदाग में क्रिकेट टूर्नामेंट मैच के फाइनल में गजरागढ़ की टीम ने जीत कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया।क्रिकेट टूर्नामेंट पिछले कई दिनों से काहुदाग के मैदान में खेला जा रहा था। आयोजक कमलेश कुमार शर्मा मुखिया प्रत्याशी के अध्यक्षता में काहुदाग के मैदान में करवाए जा रहे क्रिकेट के महाकुंभ में आज के दिन फाइनल मुकाबला गजरागढ़ टीम व पड़्या की टीम के मध्य खेला गया। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में जिला परिषद 46 प्रत्याशी सह समाजसेवी रंजीता कुमारी व कमलेश कुमार शर्मा,अयोध्या पासवान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया।
जिनका क्लब की ओर से बुके भेंट करके भव्य स्वागत किया गया।खिलाडिय़ों से परिचय करके एवं शॉट लगाकर मैच का शुभारम्भ किया।पड़िया की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया।पहले बल्लेबाजी करने उतरी गजरागढ़ की टीम के बल्लेबाज ने निर्धारित ओवर में 9 विकेट खोकर 125 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पड़िया की टीम भी कुछ खास प्रदर्शन नही दिखा पाई और वह भी विरोधी टीम की नक्शे कदम पर चलते हुए 12 ओवर में 5 विकेट के नुकसान 108 बनाकर 17 रन से हार का सामना करते हुए पैवेलियन लौटती चली गई।दोनों टीमों के बीच जीत को लेकर काफी जोर अजमाइश की जा रही थी। मैच पूरे रोमांचक स्थिति में पहुंच चुका था।
जिसके चलते गजरागढ़ टीम को आसानी से जीत हो गई। गजरागढ़ की टीम ने बढ़िया फील्डिंग कर 17 रन से पड़िया को हराकर क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्राफी पर कब्जा जमाया।इस टूर्नामेंट में जितने वाले टीम को एक चमचमाती ट्रॉफी और 3000 रुपये नगद राशि इनाम में दी गई।और उपविजेता टीम को 1500 रुपये देकर सम्मानित किया गया।वही इस टूर्नामेंट में जितने भी टीम ने भाग लिया था सभी टीमो को एक बल्ला, विकेट और बॉल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मैन ऑफ द मैच गजरागढ़ टीम के सैफी एवं रूपेश कुमार को मैन ऑफ द सीरीज से सम्मानित किया गया। इस दौरान अतिथियों ने टूर्नामेंट में विशेष सहयोग देने वाले सदस्यों को भी स्मृति चिह्न भेंट करके सम्मानित किया। इस अवसर पर आयोजक कमलेश कुमार शर्मा मुखिया प्रत्याशी,रंजीता कुमारी जिला परिषद 46 के प्रत्याशी एवं समाजसेवी एवं व्यवस्थापक अयोध्या पासवान समेत सैकड़ो क्रिकेट प्रेमी आदि उपस्थित थे।
गया से जीतेन्द्र कुमार की रिपोर्ट