डीटीओ संजीव कुमार ने सात वाहनों को जब्त कर वसूला 95 हजार जुर्माना
सिटी पोस्ट लाइव, रांची : डीटीओ संजीव कुमार ने शुक्रवार को रांची पिठौरिया रोड में वाहनों की जांच की। जाँच के दौरान सड़क में वाहनों के टैक्स परमिट, पॉल्युशन, फिटनेस, स्पीड गवर्नर,ओवरलोडिंग की जांच की गयी। इस क्रम में सात वाहनों को जब्त कर पिठौरिया थाना के सुपुर्द किया गया। डीटीओ ने बताया कि जांच के दौरान 95 हजार 500 रुपए की राशि अर्थ दंड के रूप में वसूल किया गया । डीटीओ ने कहा कि आगे भी वाहन जांच अभियान लगातार जारी रहेगा।