सलमान खान के साथ फिल्म “भारत” में नजर आएँगी दिशा पटानी

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : ‘बागी-2’ फेम एक्ट्रेस दिशा पटानी के सितारें आज कल बुलंदी पर चल रहे हैं| हाल ही में खबर आई है कि सलमान खान स्टारर फिल्म ‘भारत’ में दिशा पटानी को कास्ट किया गया है। बताया जा रहा है कि फिल्म में दिशा 60 के दशक की सर्कस कलाकार के किरदार में नजर आयेंगी। इस बात की जानकारी खुद फिल्म के निर्देशक अली ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर दी है। अली ने लिखा है कि ‘भारत फिल्म के सफर में आपका स्वागत है दिशा पाटनी’। दिशा के लिए सलमान के साथ स्क्रीन शेयर करने का यह एक सुनहरा मौका होगा। फिल्म के लिए प्रियंका चोपड़ा को भी कास्ट किया गया है। आपको बता दें की अगले साल 2019 में ईद के मौके पर इस फिल्म को रिलीज किया जायेगा।खास बात यह है कि फिल्म के अन्दर सलमान खान 5 अलग-अलग लुक में नजर आएंगे। बता दें कि इससे पहले फिल्म के निर्देशक अली अब्बास ने सलमान के साथ ‘सुलतान’ और ‘टाइगर जिन्दा है’ जैसी हिट फिल्में दी हैं।

Share This Article