धनबाद : पूरे कोयलांचल में मां को लोगों ने दी नम आँखों से विदाई

City Post Live

धनबाद : पूरे कोयलांचल में मां को लोगों ने दी नम आँखों से विदाई

सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद : धनबाद के कोयलांचल में शारदीय दुर्गोत्सव के अंतिम दिन आज पूरे कोयलांचल में मां को भावभीनी विदाई दी गयी। इस दौरान सभी मंडपों में कलश विसर्जित कर दिया गया। साथ ही कई मंडपों से मां की प्रतिमा को भी विसर्जित करने का सिलसिला आरंभ हो गया। लेकिन वैसे पंडाल जहां भव्य तैयारी की गयी है, उन पंडालों में जिला प्रशासन के आदेशानुसार रविवार तक प्रतिमाओं को विसर्जित किया जायेगा । इस दौरान मां की विदाई का विहंगम दृश्य बंगाली बहुल इलाकों के पूजा मंडपों में देखने को मिला। हीरापुर हरि मंदिर में सैंकड़ों की संख्या में जुटी सुहागन महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर लगाकर अपने पति के सलामती की कामना की। इस दौरान जस्टिस एसजे मुखोपाध्याय व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल भी सपत्नी शामिल हुए। श्रद्धालु महिलाओं ने उत्साह के साथ-साथ नम आंखों से मां को विदाई दी। महिलाओं ने सिंदूर खेला खेल कर मां को विदाई दी।

Share This Article