देवघर : पेयजल योजनाओं को समय पर पूरा करने का निर्देश

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, देवघर : उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आज जिला स्तरीय पर्यावरणीय समाघात निर्धारण प्राधिकरण, जिला स्तरीय विशेशज्ञ आकलन समिति, जिला जल एवं स्वच्छता तथा जिला खनिज फाउन्डेशन ट्रस्ट की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त द्वारा जिला खनन पदाधिकारी से जानकारी ली गयी कि पिछले वित्तीय वर्ष तथा वर्तमान वित्तीय वर्श में कोयला, मिनिरल्स आदि के द्वारा कितनी रोयल्टी आयी है तथा उसका डी0एम0एफ0टी0 के तहत् किन-किन योजनाओं में खर्च किया जा रहा है। साथ हीं उपायुक्त द्वारा जिला खनन पदाधिकारी, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जिला अभियंता व अन्य सभी को निदेर्श्श दिया गया कि वर्तमान में जितनी भी योजनाएं चल रही है, उन सभी को जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाय एवं सभी कार्यों की उपयोगिता प्रमाण पत्र विभाग को उपलब्ध करायें, ताकि इन योजनाओं से संबंधित अंतिम भुगतान किया जा सके। उपायुक्त द्वारा पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, देवघर तथा मधुपुर के कार्यपालक अभियंता से डी0एम0एफ0टी0 के तहत् निर्माण कराये जा रहे चापाकल, शौचालय, सामुदायिक शौचालय आदि के वर्तमान स्थिति से अवगत हुए निदेश दिया गया कि सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करा लें। इसके अलावा उपायुक्त द्वारा सदर अस्पताल के निर्माण कार्यों की जानकारी लेते हुए अस्पताल में लिफ्ट लगाने हेतु निविदा आदि कराने का निदेश संबंधित विभाग को दिया गया। बैठक में उपविकास आयुक्त श्री सुशांत गौरव, जिला योजना पदाधिकारी श्री राजीव रंजन सिन्हा, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, मधुपुर के कार्यपालक अभियंता श्री अरविन्द कुमार मुर्मू, श्री सुजित त्रिवेदी, जिला अभियंता श्री विजय कुमार सर्राफ व अन्य उपस्थित थें।

उपायुक्त ने पेयजल व डीएमएफटी योजनाओं का किया निरीक्षण

उपायुक्त  राहुल कुमार सिन्हा द्वारा आज बैठक के आलोक में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल द्वारा डी0एम0एफ0टी0 के तहत् जिले में किये जा रहे जलापूर्ति योजनाओं का भौतिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा मोहनपुर प्रखण्ड एवं सारवां प्रखण्ड अन्तर्गत पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल द्वारा पेयजलापूर्ति, चापाकल, सामुदायिक शौचालय इत्यादि निर्माण कराये जा रहे तथा पूर्ण हो चुके कार्यों का जायजा लिया गया। उपायुक्त ने  मोहनपुर प्रखण्ड अन्तर्गत चौपामोड़ के पास डी0एम0एफ0टी0 के तहत् निर्माण कराये गये सामुदायिक शौचालय संबंधित समिति को हैंडओवर कर उसे चालू करने का निदेश कार्यपालक अभियन्ता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल के पदाधिकारी को दिया गया। तत्पश्चात् उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने सारवां बाजार स्थित पेयजलापूर्ति योजना का अवलोकन किया गया। मौके पर संबंधित विभाग के अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि पूर्व में इसका निर्माण कराया गया था, जिसे वर्तमान में डी0एम0एफ0टी0 के तहत् इसका चयन किया गया है। उपायुक्त ने मौके पर मौजूद संबंधित विभाग के अधिकारियों को निदेशित किया गया कि पाईप, नल इत्यादि का कार्य कराते हुए यथाशीघ्र  इसका उपयोग सुनिश्चित कराया जाय। मौके पर कार्यपालक अभियन्ता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, मधुपुर अरविंद कुमार मुर्मू, एस0डी0ओ0 पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, देवघर, जिला समन्वयक पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, देवघर आदि उपस्थित थे।

 

Share This Article