चुनाव के चक्कर में फिर से दागी इंस्पेक्टरों की जिलों में तैनाती.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में चुनाव से पहले पुलिस महकमे में बड़े पैमाने पर तबादला हुआ है. 79 पुलिस इंस्पेक्टरों का तबादला हुआ है.गौरतलब है कि दागी पुलिस इंस्पेक्टरों को हटाये जाने के  बाद जिलों में अँचल निरीक्षक और थानेदार के पद के लिए अधिकारियों की कमी हो गई थी.एक बार फिर से इन्हें जिलों में पदस्थापित करना पड़ा है. बिहार पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी कर हटाये गए दागी निरीक्षकों को चुनाव के मद्देनजर फिर से जिलों में तैनात किया गया है.

बिहार पुलिस मुख्यालय ने आदेश में कहा है कि 26 जून 2019 के अनुपालन के फलस्वरूप थाना अध्यक्ष एवं अंचल पुलिस निरीक्षक की अहर्ता रखने वाले पुलिस निरीक्षक कोटि के पदाधिकारियों की कमी एवं आगामी विधानसभा चुनाव 2020 के मद्देनजर पुलिस प्रशासन की तैयारी के मद्देनजर इंस्पेक्टरों की पदस्थापन की जा रही है. पुलिस मुख्यालय ने कुल 79 पुलिस इंस्पेक्टरों का तबादला किया है.

Share This Article