सिटी पोस्ट लाईव : बिहार के दरभंगा जिले के एसएसपी मनोज कुमार गुरुवार को बाल-बाल बच गए. दरअसल उनके ऑफिस के छत का सेलिंग अचानक टूट कर नीचे गिर गया. जब एसएसपी मनोज कुमार के चेंबर के अंदर तेज आवाज के साथ छत के सेलिंग का कुछ हिस्सा जमीन पर धड़ाम के साथ गिरा. एसएसपी ऑफिस में उस समय कुछ देर के लिए जबरदस्त अफरा-तफरी मच गयी. जिस समय सेलिंग गिरा तब एसएसपी अपने चेंबर में मौजूद थे. कुछ लोगों से मुलाकात कर अपने जरूरी कार्य निपटा रहे थे. सुरक्षा के ख्याल से सभी लोग तेजी के साथ दफ्तर के बाहर निकल गए.
इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ . एसएसपी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि जब वे लोगों से मिल रहे थे तभी यह घटना हो गई. दफ्तर की मरम्मत करने के आदेश दिए गए हैं. जब तक दफ्तर ठीक नहीं होगा, तब तक किसी और दफ्तर में काम किया जाएगा. गौरतलब है कि हाल ही में एसएसपी मनोज कुमार कोशी नदी की तेज धार में बहने से बाल-बाल बच गए थे. दरअसल कुछ महीनों पहले ही जिले की कमान संभालने वाले एसएसपी साहब दरभंगा के सबसे पिछड़े इलाके तिलकेश्वरस्थान ओपी के दियारा इलाके का मुआयना करने निकले थे.इस घटना के बाद दरभंगा जिले के पुलिसकर्मियों के बीच यह कानाफूसी शुरू हो गई है कि एसएसपी साहब को यह जिला सूट नहीं कर रहा है.